हल्द्वानी, अक्टूबर 12 -- हल्द्वानी। टीपीनगर इलाके में एक कारोबारी के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर मालिक ने ही मारपीट कर दी। दुकान में तोड़फोड़ भी की। दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने रोका तो उसे अपने पिटबुल डॉग से कटवा दिया। जिसका एसटीएच में उचपार कराया गया। मामले में शिकायत कारोबारी ने मंडी चौकी में दी। वहीं पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों में समझौता हो गया। पुलिस ने कहा कि कर्मी का इलाज मारपीट करने वाले द्वारा कराया जा रहा है। दुकान में तोड़फोड़ का भुगतान करने की शर्त पर समझौता हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...