पूर्णिया, जुलाई 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। एक कारोबारी से दबंगों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्रान्तर्गत मां फर्नीचर शॉप के प्रोपराइटर राजा भगत ने इस बावत शहर के मधुबनी थाना में केस दर्ज कराया है। आरोप मधुबनी थाना के शास्त्री नगर मुहल्ला निवासी राजेश सिंह एवं अन्य पांच- छह लोगों पर लगा है। राजेश मूल रूप से सरसी का रहने वाला है। कारोबारी ने पुलिस को बताया है कि उसने शास्त्री नगर मुहल्ले में नौ कट्ठा जमीन खरीदी है। इस जमीन पर वह निर्माण कार्य करवा रहे थे कि आरोपी अपने पांच- छह साथियों के आया और उनसे कहा कि जमीन पर काम कराना है तो रंगदारी के रूप में पांच लाख रूपये देना होगा। मधुबनी थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने कहा कि केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है। मामले में अनुसंधान जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...