फिरोजाबाद, फरवरी 21 -- शिकोहाबाद स्थित मेडिकल स्टोर के स्वामी पर फायर कर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने बड़ा बाजार के पास से दबोच दिया। पुलिस को आरोपी के पास से तमंचा, खोखा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। विवेक अग्रवाल पुत्र दिलीप अग्रवाल निवासी बडा बाजार की मेडिकल स्टोर पर आकर पवन अग्रवाल पुत्र सुधीर अग्रवाल निवासी बडा बाजार कस्बा ने जान से मारने की नीयत से धमकी देने व घर जाते समय रास्ते में नोशहरा के पास घेरकर जान से मारने की नीयत से तमंचा से फायर कर दिया। मामले में पीड़ित मेडिकल स्टोर के स्वामी ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस को आरोपी के पास से 315 बोर का त...