नई दिल्ली, मई 3 -- नई दिल्ली, का.सं.। सीलमपुर इलाके में कारोबारी से लूटपाट और विरोध करने पर ब्लेड से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित कुलदीप दीक्षित गुरुवार को अपनी दुकान बंद करके वापस घर लौट रहा था। आरोपी ने बीकानेर स्वीट्स के पास वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने न्यू सीलमपुर निवासी शाहनवाज उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि आरोपी पर पहले से 24 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...