कौशाम्बी, अगस्त 16 -- मंझनपुर, संवाददाता सरायअकिल के बेनीराम कटरा में दो माह पहले उधार सामान न देने पर कारोबारी पर युवकों ने तमंचे से फायर कर दिया था। पुलिस ने जांच के बाद प्रकाश में आए आरोपी को तमंचा के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। सरायअकिल थाना पुलिस को 22 जून को बेनीराम कटरा निवासी भारतलाल साहू पुत्र इंदर लाल साहू ने तहरीर देते हुए बताया था कि उसकी दुकान में रजनीश पांडेय अपने साथी के साथ आया। उससे उधार गुटखा मांग रहा था। उधार गुटखा देने से इंकार करने पर उसने तमंचे से फायर किया। साथ ही मारपीट भी की। पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इसी दौरान रजनीश पांडेय का साथी नवेन्दु मिश्रा उर्फ नंदू पुत्र अरविंद मिश्रा प्रकाश में आया। नवेन्दु को पुलिस ने बरियांवा गांव के समीप से शुक...