रामपुर, जुलाई 15 -- कारोबारी पर बातचीत करते-करते एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया। वहीं सूचना पाते पुलिस बल, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है और आरोपी को पकड़ लिया है। घायल के भाई ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी है। नगर के निकटवर्ती गांव सेदूबाला का मंझरा निवासी मोहम्मद जुबेर ने बताया कि वह अपने घर में बैठे हुआ था। और भाई मोहम्मद फारुख, अनीस अहमद सहित दोनों आपस मे बैठकर बैठक में कारोबार संबंधी बातचीत कर रहें थे। अपराह्न से पूर्व घर की बैठक में से जोर जोर की आवाज आने लगी जिसमें मोहम्मद फारुख द्वारा अनीस अहमद से कहा जा रहा था कि वह उसे गोली क्यों मार रहें हो। शोर शराबा सुनकर मोहम्मद फारूक का भाई मोहम्मद जुबेर और उसकी पत्नी, भावी तरंजुम अली अपने घर की बैठक हो रहें शो...