मऊ, जुलाई 21 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के लौवासाथ निवासी एक बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी को उस समय जानलेवा हमले का शिकार होना पड़ा जब वह अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहा था। बाइक सवार छह बदमाशों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर देकर 30 हजार रूपये लूटने और मारपीटकर अधमरा करने का आरोप लगाया। पुलिस तहरीर लेकर कार्रवाई में जुट गई। अमरनाथ साहनी पुत्र कपिलदेव साहनी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया रविवार शाम करीब सात बजे वह अपनी दुकान बंदकर मर्यादपुर से 30 हजार रुपये लेकर लौट रहा था। जैसे ही वह बैरियाडीह पुल के पास पहुंचा, दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लोगों ने उसे घेर लिया और हाकी और डंडे से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मारपीट के दौरान वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर बेहोश हो गया। आरोप है कि हमलावरों ने उसके पास से 30 हजार रुपये लूट लिए और जाते-जाते धमकी दी कि अगर पुलिस...