गाज़ियाबाद, सितम्बर 25 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। राजनगर एक्सटेंशन की सोसाइटी की पार्किंग में सर्राफा कारोबारी ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक कारोबारी का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने कुछ लोगों की वजह से नुकसान होने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक राजनगर एक्सटेंशन की ऑफिसर सिटी-दो में रहने वाले 40 वर्षाीय जितेंद्र कुमार सर्राफा कारोबार से जुड़े थे। बुधवार दोपहर करीब तीन बजे वह सोसाइटी की पार्किंग में पहुंचे और कार के अंदर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से सीने पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर गार्ड तथा अन्य लोग मौके पर दौड़े तो जितेंद्र कुमार लहूलुहान हालत में मिले। घटना का पता लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में उन्हें नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों...