गाज़ियाबाद, दिसम्बर 29 -- सुबह के समय छत पर बैठकर चाय पी रहे थे अस्पताल ले जाने पर मृत घोषित कर दिया गया ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह तीसरी मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर रियल एस्टेट कारोबारी की मौत हो गई। वह छत पर बैठकर चाय पी रहे थे। उन्हें गंभीर हालत में पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शिप्रा सनसिटी में रहने वाले 25 वर्षीय नमन लोहानी रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। जिस फ्लैट में वह रह रहे थे, वह तीसरी मंजिल पर है। फ्लैट में उनके माता-पिता और छोटा भाई भी रहता है। पिता संजय लोहानी हरियाणा की एक फाइनेंस कंपनी में नौकरी करते हैं। सोमवार को नमन अपने छोटे भाई और मां के साथ मौजूद थे। देर से उ...