औरंगाबाद, जून 21 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। कासमा पुलिस ने गश्त के दौरान मियां बिगहा मोड़ से 17.25 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ औरंगाबाद के नावाडीह निवासी कारोबारी अनिल चौधरी को गिरफ्तार किया हौ। पुलिस ने शराब और बाइक जब्त कर ली है और आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि गश्त के दौरान विद्यालय मोड़ की ओर से आ रहे एक बाइक सवार को रोका गया। जांच में उसके झोले से अंग्रेजी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार कारोबारी को थाने लाया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...