बिजनौर, अगस्त 6 -- शहर कोतवाली के गांव सदुपुरा के रास्ते को लेकर तीन साल पहले हुए विवाद में नामजद किए गए कारोबारी भाइयों खालिद व आदिल को शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर एसडीएम सदर की कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया। पुलिस मुकदमे में नामजद दो भाइयों तालिब और आबिद को पहले ही जेल भेज दिया था, जिनकी जमानत हो गई है। शहर कोतवाली के गांव सदुपुरा निवासी सुलेन्द्रा पत्नी श्रीराम की तहरीर पर एक अगस्त को कोतवाली शहर पुलिस ने कारोबारी भाइयों खालिद, तालिब, आबिद व आदिल के खिलाफ जातीय उत्पीड़न और धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार को पुलिस ने कारोबारी खालिद और आदिल पुत्र ताहिर को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया। इस प्रकरण में पुलिस पहले ही तालिब और आबिद को गिरफ्तार किया ज...