फिरोजाबाद, फरवरी 24 -- एक कारोबारी ने दूसरे कारोबारी के साथ में पार्टनरशिप में चल रहे कारोबार को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पार्टनरशिप के नियमों का पालन न करके अब कारोबारी ने रजिस्ट्री और ट्रांसफर से इनकार कर दिया है। उत्तर पुलिस जांच कर रही है। थाना उत्तर में कारोबारी अशोक कुमार मित्तल पुत्र हरिओम मित्तल निवासी जैन नगर खेड़ा ने मुकदमा दर्ज कराया है कि उसे और उसके पुत्र को निर्दोष अग्रवाल पुत्र गोपाल कृष्ण अग्रवाल निवासी मोहल्ला चाऊ थाना दक्षिण ने कलश ओवरसीज नाम से फर्म का गठन कर उसमें हिस्सेदार बनाया। इसमें निर्दोष की पत्नी सुमन अग्रवाल, बेटा निश्चल अग्रवाल के साथ 50-50 फीसद का साझीदार बना लिया। आरोप है कि 50 प्रतिशत का शेयर होने के चलते रिश्तेदारों और जानने वालों से रुपयों का इंतजाम करके धनराशि को जमा करा दिया था। अशोक कुमार ...