गुड़गांव, नवम्बर 19 -- साइबर अपराध: गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। शहर के एक पॉश इलाके में रहने वाले कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट के नाम पर धमकाकर साइबर ठगों ने 64 लाख रुपये की सनसनीखेज धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। आरोपियों ने खुद को मुंबई केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का अधिकारी बताकर पीड़ित को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी, जिसके बाद घबराए कारोबारी ने निर्देशों का पालन करते हुए यह बड़ी राशि ट्रांसफर कर दी। जालसाज ने 20 घंटे से ज्यादा डिजिटल अरेस्ट किया गया। पुलिस ने शिकायत पर मंगलवार को साइबर थाना पूर्व में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) के तहम मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-चार निवासी निवासी प्रदीप गुप्ता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 11 12 नवंबर के बीच उन्हें अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को ...