मेरठ, सितम्बर 10 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र के बुद्धा एनक्लेव निवासी नौशाद अहमद ने थाने पर शिकायती पत्र दिया। बताया कि सरधना निवासी रिजवान रिश्तेदार से मामूली कहासुनी को लेकर मंगलवार सुबह उसके घर पहुंचे गए। गाली-गलौच कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। उधर, लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चन्द्र का कहना हैं कि मारपीट का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...