प्रयागराज, जुलाई 20 -- प्रयागराज, संवाददाता। दो दिन पूर्व जारी बाजार में गल्ला कारोबारी के घर हुई लाखों की लूट का रविवार को खुलासा हो गया। वारदात में कारोबारी के एक रिश्तेदार को साजिशकर्ता के रूप में पकड़ा गया है। उसी की साजिश से इस लूट को लखनऊ के बदमाशों ने अंजाम दिया। पुलिस ने लूट में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटे गए लगभग 35 लाख के जेवरात, 90 हजार रुपये नकद, और वारदात में इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। डीसीपी यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने मीडिया को बताया कि जारी बाजार स्थित घर में 18 जुलाई की सुबह कारोबारी राज कुमार केसरवानी की पत्नी राधा केसरवानी को बंधक बनाकर हुई लाखों की लूट उसके ही साढ़ू विपिन केसरवानी ने कराई थी। डीसीपी के मुताबिक जारी गांव निवासी राधा केसरवानी की मौसेरी बहन का पति विपिन केसरवानी उसके घर ...