आगरा, मई 24 -- रामनगर चर्च रोड हरीपर्वत निवासी अनिल कुमार अग्रवाल चांदी कारोबारी है। कोतवाली क्षेत्र में बालाजी सिल्वर इंटर प्राइजेज के नाम से दुकान है। सफाई के लिए दिए गए चांदी के करीब 18.152 बजनी आभूषणों को एवरन सिंह निवासी बिचपुरी रोड अमरपुरा लेकर रफूचक्कर हो गया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनिल कुमार अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि वह लंबे समय से चांदी के आभूषणों की सफाई का कार्य एवरन सिंह से करा रहे हैं। 17 मई को उन्होंने एवरन सिंह को कॉल करके 18.752 किलोग्राम वजनी चांदी के आभूषणों को सफाई के लिए ले जाने को कहा। उसने अपने कारीगर राज को आभूषण लेने के लिए भेजा। उन्होंने कारीगर राज को आभूषण दे दिए। आधे घंटे बाद एवरन सिंह ने उन्हें फोन किया और कारीगर राज के न पहुंचने की बात कही। उनके होश उड़ गए। वह बेटे संग एवरन सिंह के कारखा...