लखनऊ, दिसम्बर 9 -- घर में फंदे से लटका मिला था कारोबारी का शव ससुराल वालों के खिलाफ प्रताड़ना का मुकदमा लखनऊ, संवाददाता। नाका इलाके में ससुरालीजनों की प्रताड़ना से परेशान पेंट कारोबारी की खुदकुशी मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को शव रखकर घर पर ही करीब दो घंटे तक प्रदर्शन किया। परिजन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन माने, जिसके बाद शव का अंतिम संस्कार किया। नाका थाना क्षेत्र के रानीगंज निवासी प्रखर गुप्ता का शव सोमवार की सुबह घर के कमरे में फंदे से लटका मिला था। प्रखर की मां सुनीता ने उसकी पत्नी, ससुर सहित अन्य ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए थे। सुनीता के मुताबिक उनके बेटे ने चार वर्ष पूर्व घर के पास रहने वाली प्रिया से प्रेम विवाह किया था। कुछ दिन दोनों के बीच रिश्ते ...