प्रयागराज, दिसम्बर 1 -- नगर क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर एक कारोबारी और एक युवक ने आत्महत्या कर ली। कारोबारी ने जहर खाकर तो युवक ने ट्रेन से कटकर जान दी। दोनों ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, यह ज्ञात नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मालवीय नगर मुट्ठीगंज निवासी 50 वर्षीय इकबाल हुसैन फर्नीचर का कारोबार करते थे। रविवार शाम उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हुई तो उन्हें बाई का बाग स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। मामले की जानकारी होने पर कीडगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों की मानें तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से मौत की पुष्टि हुई है। अग्रिम जांच के लिए विसरा प्रिजर्व किया गया है। इकबाल हुसैन के परिवार में पत्नी ...