प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 17 -- सुवंसा। इलाके में बुधवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा श्रद्धा के साथ की गई। लौह उपकरण, लकड़ी, फर्नीचर की दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और बाहर बंदनवार लगाए गए। दुकानदारों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर विधिवत पूजा-अर्चना की। फर्नीचर व्यवसाई सुनील तिवारी ने अपने प्रतिष्ठान पर विशेष कार्यक्रम किया। जिसमें पूर्व मंत्री शिवाकांत ओझा मुख्य अतिथि और पूर्व प्रमुख गौरा पूर्णांशु ओझा विशिष्ट अतिथि रहे। जौनपुर के बिरहा गायक राम अभिलाष यादव ने अपने बिरहा गायन से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कमलेश तिवारी, विनोद मिश्र, अजय मिश्र, कृष्णकांत तिवारी, शिवपाल सोनी, हीरा लाल यादव, राम आसरे यादव, श्रीकांत यादव , लोकपति, विवेक,राजेंद्र दुबे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...