फरीदाबाद, नवम्बर 25 -- फरीदाबाद। एनआईटी इलाके में मेट्रो मोड़ ट्रैफिक लाइट से लेकर हार्डवेयर चौक तक दो स्कॉर्पियो में सवार युवकों द्वारा स्टंट करने का वीडियो वायरल हो रहा है।यह वीडियो सोमवार रात का बताया जा रहा है। 'हिन्दुस्तान' इसकी पुष्टि नहीं करता है। स्कॉर्पियो सवार अपनी गाड़ियों की खिड़कियों से बाहरनिकले हुए थे। तेज आवाज में गाने चलाए हुए थे। अपनी गाड़ियों को भी तेज रफ्तार से चला रहे थे। इससे इस रोड पर अफरा-तफरी का माहौल बन गयाथा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ियों के मालिकों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...