संभल, नवम्बर 17 -- यातायात माह में यातायात पुलिस के साथ ही थाना पुलिस की सर्तकता बरत रही है। सभी प्वाइंटों पर पुलिस-पीएसी तैनात रहती है और थाना पुलिस भी मुख्य चौराहों पर वाहनों की चैकिंग करती है। रविवार को सदर कोतवाली पुलिस ने चन्दौसी चौराहा, शंकर कॉलेज चौराहा और चौधरी सराय चौराहा पर भी अभियान चलाकर कार्रवाई की। सदर कोतवाली पुलिस ने चन्दौसी चौराहा पर वाहनों को रोककर चैक किया। उन्होंने कारों के शीशों पर लगी काली फिल्म को उतरवाया। शंकर कॉलेज चौराहा पर भी वाहनों की चैकिंग की गई। वहीं यातायात पुलिस ने भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के चालान काटे। सीओ आलोक भाटी ने बताया कि चैकिंग अभियान प्रतिदिन जारी रहेगा। चन्दौसी चौराहा पर पुलिस की चैकिंग देकर यशोदा मार्ग पर सड़क पर सन्नाटा पसर गया। काफी देर तक सड़क पर बहुत कम सवारियां ही गुजरीं।

हिं...