मेरठ, नवम्बर 19 -- थाना परतापुर क्षेत्र में बारात के दौरान चलती कारों की छतों पर चढ़कर खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने के बाद मंगलवार को पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वीडियो दो दिन से सोशल मीडिया पर फैल रहा था। घटना 16 नवंबर की है, जब ग्राम सोलाना निवासी शाहनवाज के बेटे की बारात दिल्ली जा रही थी। बारात में शामिल कयूम निवासी हर्रा थाना सरूरपुर अपने साथ एक बिना नंबर की थार और दो अन्य गाड़ियां लेकर आया था। इसी दौरान कयूम और उसके साथी युवकों ने चलती कारों की छतों पर चढ़कर जान जोखिम में डालते हुए स्टंटबाजी की, जिसका वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने आकाश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शेरखान पुत्र शरीफ अहमद, वकील पुत्र पप्पू, आस मोहम्मद पुत्र जमालूद्दीन और अली मोहम्मद पुत्र महबूब को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ऑडी और एक स्विफ्...