गाज़ियाबाद, सितम्बर 8 -- ट्रांस हिंडन। लिंक रोड थानाक्षेत्र में रहने वाले युवक से व्यक्ति ने कारों पर छूट दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये ठग लिए। कारें न दिलाने पर रुपये लौटाने को कहा तो बंधक बनाकर पिस्टल तान दी। रविवार को मामले में आरोपी व उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। बृज विहार निवासी अजय शर्मा कुछ समय पहले लोनी के हयात एंक्लेव निवासी मौहम्मद आशु से एक जिम में मिले थे। आशु ने बताया कि वह सेल्स एंड सर्विसेज नाम से फर्म चलाता है और नई कारों पर अच्छी छूट दिला सकता है। आरोपी ने उनसे 1.18 करोड़ रुपये अपनी फर्म के खातों में जमा करा लिए। काफी समय बीतने के बाद भी आरोपी ने न तो कोई कार दिलाई और न ही रकम लौटाई। काफी दबाव डालने पर 12 लाख रुपये दिए। बकाया पैसे मांगने पर आरोपी के भाई मोहम्मद आरिफ ने उन्हें धमकी दी। 25 जुलाई को वह आरोपियों...