कौशाम्बी, जून 24 -- एयरपोर्ट थाने के पीपल गांव के समीप मंगलवार सुबह अनियंत्रित कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दिया। शांबी थाने के सड़वा बिदांव गांव निवासी यशवंत सिंह पुत्र प्रेमनारायण सिंह प्रयागराज में रहकर शिक्षा ग्रहण करता है। उसने बताया कि मंगलवार सुबह वह कार से प्रयागराज जा रहा था। इसी दौरान एयरपोर्ट थाने के पीपल गांव के समीप पीछे से आ रही बेकाबू कार ने ई-रिक्शा से टकराने के बाद उसकी कार मेंं टक्कर मार दी। हादसे में उसे काफी चोटें आईं। मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद चालक मय कार वहां से फरार हो गया। घायल ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...