अमरोहा, अगस्त 21 -- हसनपुर मार्ग पर सिहाली जागीर गांव के नजदीक बुधवार देर शाम कारों की टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक विनीत कुमार निवासी पतेई खादर थाना आदमपुर गंभीर घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विनीत कुमार गजरौला से कार लेकर घर लौट रहा था कि इस दौरान सामने से आ रही दूसरी कार ने टक्कर मार दी। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। हादसे में दोनों कार भी क्षतिग्रस्त हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...