बदायूं, अक्टूबर 6 -- अलापुर थाना क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड के सामने से दो कारों की टक्कर में एक कार में सवार दो युवक घायल हो गया। घायलों का प्राथमिक उपचार कराया गया। इसके बाद बृजेश कुमार यादव निवासी पटेल नगर सिविल लाइंस कोतवाली ने अलापुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका भतीजा विशाल यादव अपने दोस्त देव पटेल के साथ उसावां से अपने घर वापस आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे कार सवार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिसमें उनकी कार भी क्षतिग्रत हो गई साथ ही कार में सवार विशाल यादव व उसका दोस्त देव पटेल गंभीर घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...