लखीमपुरखीरी, अगस्त 17 -- शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरों ने कार के शीशा तोड़कर उनकी बैट्री चोरी कर ले गए। पीड़ितोें ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पहली घटना आवास विकास काॅलोनी की है। यहां के निवासी प्रविन्द यादव ने बताया कि घर के सामने ही उनकी कार खड़ी रहती है। शनिवार की सुबह करीब 7 बजे घर से बाहर निकलने पर देखा तो उनकी कार के शीशे टूटे पड़े थे। सीट के नीचे लगे हाइब्रिड बैट्री गायब मिलीं। चोरों ने कार के अंदर लगे तमाम पार्ट को भी नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। वहीं द्वारिकापुरी में भी विशाल अग्रवाल की कार को चोरों ने निशाना बनाया। बताया जाता है कि उनकी कार सुमित्रा मैरिज लान के सामने खड़ी थी। चोरों ने कार का शीश तोड़कर बाेनट खोलते हुए उसकी बैट्री चोरी कर ले गए।...