धनबाद, मार्च 7 -- धनबाद बीसीसीएल की खरखरी कोलियरी में हिलटॉप आउटसोर्सिंग में वर्चस्व को लेकर नौ जनवरी को हुई फायरिंग, बमबाजी और आगजनी मामले में मुख्य आरोपी झामुमो नेता कारू यादव उर्फ देवेंद्र यादव की जमानत याचिका पर गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधिश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अपर लोक अभियोजक सत्येंद्र राय ने केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत की। वरीय अधिवक्ता शहनवाज की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई के लिए सात मार्च की तिथि तय की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...