देवघर, नवम्बर 3 -- देवघर। कुंडा थाना क्षेत्र के शांती नगर करनीबाग सखुआ जांगल में शनिवार की रात हुए गोली मार कर कारु राउत की हत्या मामले की जांच शुरु हो गई है। पुलिस ने आठ युवकों को हिरासत में लिया है। इसके साथ-साथ एक नाबालीग व एक महिला से भी पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है। हलांकि इस मामले में कुंडा पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने मौके से पांच खोखा बरामद की है। वहीं हिरासत में लिए गए संदिग्धों से मामले के बारे में पूछताछ करने के बाद सभी के निशानदेही में थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव व मोहल्ले में छापेमारी किया जा रहा है। लेखिन खबर लिखे जाने तक एक भी पिस्टल बरामद नहीं हो पाई थी। बता दें कि घटना शनिवार रात 8:20 बजे की बताई जा रही है। जब कारु राउत अपने घर के बाहर दरवाजे पर बैठे...