संभल, मार्च 13 -- आगामी 14 मार्च को मनाई जाने वाली होली के पर्व को लेकर संभल के कारी गाजी अशरफ हामिदी ने सभी मुस्लिम भाइयों से सौहार्द और आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर गलती से होली का रंग किसी पर पड़ जाए तो उसे नज़रअंदाज़ कर मुस्कुराकर होली की मुबारकबाद दें और आगे बढ़ जाएं। अगर कोई जानबूझकर भी रंग डाल दे तो हमें अपने नबी की सीख याद रखनी चाहिए। उन्होंने उस औरत की भी खैरियत पूछी थी, जो रोज़ उन पर कूड़ा डालती थी। जब वह बीमार पड़ी तो उन्होंने उसकी सेवा की और अपने अखलाक (व्यवहार) से उसे अपना मुरीद बना लिया। उन्होंने कहा कि रंग पड़ जाने से न तो किसी का ईमान खराब होता है और न ही ज़िंदगी पर कोई असर पड़ता है। हमें इस मौके पर आपसी प्रेम और भाईचारे को बनाए रखने की सीख अपनानी चाहिए। कारी गाजी अशरफ हामिदी ने सभी लोगों से अप...