कटिहार, अक्टूबर 6 -- कटिहार पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि कटिहार शहर की बाढ़ से सुरक्षा हेतु कारी कोशी तटबंध का शीघ्र कायाकल्प होगा। उन्होंने बताया कि तटबंध के सुदृढ़ीकरण के साथ ही इसके उपर सुगम आवागमन हेतु कालीकृत रोड भी बनाई जाएगी। 05 किलोमीटर लंबी इस तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं इसके उपर पथ के निर्माण कार्य में 14 करोड़ 82 लाख 34हजार की राशि ब्यय की जाएगी। जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। ज्ञातव्य है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री ने तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं इसके उपर पथ निर्माण हेतु सदन में अपने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करने के साथ ही मंत्री, जल संसाधन विभाग से भी पत्राचार के माध्यम से तटबंध के सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर कालीकरण हेतु अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही थी। उन्होंने बताया क...