आरा, दिसम्बर 28 -- आरा, निज प्रतिनिधि। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र की धमार पंचायत के जोरवरपुर मिल्की में जेपी पीसी चैम्पियनशिप ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच कारीसाथ बनाम अगरसंडा के बीच खेला गया। इसमें कारीसाथ टीम ने दो विकट से जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी रघुपति यादव ने किया। कहा कि ऐसे आयोजन हर जगह होना चाहिए। हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और उत्साहित करना चाहिए ताकि खेल में भी युवा नौजवान अपना भविष्य तराश सकें। मौके पर कामेश्वर राय, मनोज पाण्डेय, नितिन पांडेय, सत्यदेव यादव, अनिल राणावत मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...