बोकारो, नवम्बर 15 -- भंडारीदह। सीआईएसएफ ने शुक्रवार को सीसीएल कारीपानी एवं अमलो में छापामारी अभियान चलाकर लगभग तीन टन अवैध कोयला बरामद किया जिसे प्रबंधन को सुपूर्द कर दिया गया। कारीपानी कोल डंप एरिया से एक टन एवं अमलो चेक पोस्ट समीप से दो टन अवैध कोयला बरामद किया गया। छापामारी सीआईएसएफ यूनिट करगली के उप कमाण्डेंट अभिलाष गारा के नेतृत्व में एरिया डॉमिनेशन अभियान ढोरी एरिया में संचालित किया गया। उप कमाण्डेंट के दिशा-निर्देश में नियमित गश्ती और एरिया डॉमिनेशन अभियानों के कारण क्षेत्र में अवैध कोयला खनन एवं तस्करी में लिप्त व्यक्तियों में हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षक अजय कुमार सिंह व पीके सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष तिवारी, मुकेश शर्मा, संदीप कुमार, संदीप कुमार, एसके खरवार व आरक्षक महिपाल सिंह सहित क्यूआरटी टीम के अन्य जवान भी शामिल रहे।

हिंदी ह...