गाज़ियाबाद, मई 15 -- लोनी। लोनी बार्डर थाना क्षेत्र में कारीगर ने नौकरी से निकालने पर मालिक के सिर में ईंट मार दी। घटना 12 मई की है, जिसमें बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की गई है। दिल्ली के करावलनगर निवासी प्रवेश शर्मा की लोनी सहारनपुर रोड पर प्लास्टिक थैली बनाने का कारखाना है। उनके यहां गुड्डू व अमन कार्य करते थे। अमन का आचरण ठीक न होने के चलते 11 मई को नौकरी से हटा दिया था। बावजूद इसके अमन अगले दिन सोमवार को कारखाने पर आ गया। उन्होंने अमन को जाने के लिए बोला तो उसने ईंट से सिर पर वार कर दिया। वह बेहोश हो गए और आरोपी फरार हो गया, जिसे पुलिस पुलिस तलाश रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...