प्रयागराज, अगस्त 10 -- सिविल लाइंस में मनबढ़ युवकों ने एक कारीगर पर हमला बोलकर घायल कर दिया। एक युवक ने तमंचा तानकर उसे दौड़ा लिया। वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर तमंचा छीन लिया। राजापुर निवासी अब्दुल रहीम की तहरीर के मुताबिक, वह बिहारी भवन के समीप कार एसेसरीज का काम करता है। वहीं पांच लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। एक युवक ने जान से मारने की कोशिश की। लोगों ने उसका तमंचा छीन लिया। बाद में मौके पर पहुंचे 112 के पुलिसकर्मियों को तमंचा सौंप दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...