पटना, अगस्त 25 -- राज्य के 59 जेलों में कार्यरत चिकित्सकों और पैरामेडिकल कर्मियों के लिए एचआईवी/एड्स की रोकथाम पर दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण की शुरुआत सोमवार को हुई। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के परियोजना निदेशक वैभव चौधरी ने कहा कि कारागार जैसे संवेदनशील संस्थानों में स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और एचआईवी-एड्स की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग मिलकर प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की काराओं में कार्यरत चिकित्सकों के क्षमतावर्धन से बंदियों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी। प्रशिक्षण का आयोजन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति और कारा एवं सुधार सेवाएं के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कारा चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को एचआईवी ए...