सासाराम, नवम्बर 21 -- बिक्रमगंज। काराकाट थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से गायब दो युवतियों को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद की है। थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि इस संबंध में युवती के पिता ने अक्तूबर माह में अपनी बेटी की गायब होने की एफआईआर दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोनों युवतियों की खोजबीन की जा रही थी। उन्हें बरामद कर परिजन को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...