सासाराम, अगस्त 20 -- बिक्रमगंज। बिहार विधान सभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए लाइसेंसधारियों के शस्त्रों का सत्यापन शुरू किया गया है। बुधवार को 15 लाइसेंसधारियों ने शस्त्रों का सत्यापन कराया। विदित हो कि अब तक 60 लाइसेंसधारियों ने शस्त्रों का सत्यापन कराया है। काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि वरीय अधिकारियों के आदेश पर सभी लाइसेंसधारियों को शस्त्रों का थाना परिसर में भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...