बेगुसराय, नवम्बर 20 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बरौनी-दो पंचायत से एक कारबाइन के साथ बदमाश राजीव यादव को गिरफ्तार किया गया है। तेघड़ा एसडीपीओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा छापेमारी कर बरौनी-दो पंचायत के वार्ड-11 से गिरफ्तार किए गए बदमाश के पास से कारबाइन के साथ 18 इंच के एक कट्टा, दो कारतूस और एक मैगजिन बरामद किया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त बदमाश अपराध की योजना बन रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाश के आपराधिक पृष्ठभूमि को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...