दरभंगा, अगस्त 10 -- दरभंगा। सोनकी थाने की पुलिस ने हथियार के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों की निशानदेही पर तीसरे युवक के घर से एक मैगजीन एवं दो कारतूस बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान सोनकी निवासी राजीव कुमार एवं मिथुन कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि राजीव कुमार की आईडी से एक पिस्टल एवं गोली के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। थानाध्यक्ष बसंत कुमार के संज्ञान में मामला आते ही उन्होंने सोनकी से पिंगी जाने वाले पथ पर अर्धनिर्मित मकान में शुक्रवार की रात छापेमारी की। उस मकान से मिथुन को पकड़ा गया। राजीव के मोबाइल में हथियार के साथ वीडियो मिला। पूछताछ में राजीव ने बताया कि उक्त हथियार उसने मिथुन कुमार एवं चिकनी निवासी मिथुन सहनी के सहयोग से सम...