पटना, नवम्बर 24 -- गर्दनीबाग पुलिस ने सरिस्ताबाद इलाके से एक युवक को दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान सरिस्ताबाद निवासी राहुल कुमार सिंह के रूप में हुई है। आरोपित का आपराधिक इतिहास नहीं है। पुलिस उस शख्स की गिरफ्तारी में जुटी है, जिसने युवक को कारतूस दिए थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि सरिस्ताबाद निवासी राहुल के पास अवैध हथियार है। जानकारी के बाद रात में छापेमारी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...