मुजफ्फर नगर, अगस्त 17 -- शुकतीर्थ के कारगिल शहीद स्मारक पर भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज ने तिरंगा फहराया। संतों, पुरोहितों, राष्ट्रीय सैनिक संस्था के पूर्व सैनिकों, कई विद्यालय के आचार्यों, छात्रों तथा भागवत भक्तों ने राष्ट्रगान के बाद देश की आन, बान और शान तिरंगे को सलामी देकर धूमधाम से आजादी पर्व मनाया। स्वामी ओमानंद महाराज ने कहा कि देश की आजादी के लियॆ जिन अमर सपूतों ने अपने प्राण न्यौछावर कर दिये, उनके बलिदान के लियॆ देशवासी उनके सदैव ऋणी रहेंगे। चौकी इंचार्ज रणबीर सिंह, जयपुर के ब्रह्मऋषि सुरेश शास्त्री, प्रदेश अध्यक्ष सैनिक संस्था कैप्टन के पी सिंह, जिलाध्यक्ष सूबेदार अशोक, सुधीश फौजी, सुनील फौजी, राजकुमार फौजी, रुकमकेश फौजी, ब्रजवीर फौजी, भानु प्रताप भूम्मा आदि ने भाग लिया। उधर, स्वतंत्रता दिवस पर...