पिथौरागढ़, अगस्त 28 -- पिथौरागढ़। देवलथल में कारगिल शहीद गिरीश सिंह सामंत के गांव को जोड़ने वाली उड़ई-बमडोली सड़क की बदहाली से आमजन में रोष है। गुरुवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि यह सड़क इंटर कॉलेज देवलथल, थालगांव,भण्डारीगांव, वर्नागांव, सौगांव, टाणा, कारीगांव बमडोली, खोला आदि क्षेत्रों को जोड़ती है, लेकिन वर्तमान में सड़क में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कत उठानी पड़ रही है। कहा कि ग्रामीण लगातार सड़क सुधारीकरण की मांग उठा रहे हैं, लेकिन राहत नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि अब वह इस मामले को सोमवार को लगने वाले जनता मिलन कार्यक्रम में उठाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...