हल्द्वानी, जुलाई 7 -- हल्द्वानी। पूर्व सैनिक लीग कार्यालय में सोमवार को कारगिल के शहीदों कै.विक्रम बत्रा, नायक मोहन सिंह व सेना मेडल दीपक कैड़ा को उनके बलिदान के लिए एक विशेष कार्यक्रम कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम नायक मोहन सिंह की वीरागना उमा देवी ने बलिदानी सैनिकों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। लीग अध्यक्ष कर्नल बीएस रौतेला (सेनि) ने बताया कि आज के दिन 1999 में कारगिल युद्ध चरम पर था। कैप्टन सुरेश भट्ट (सेनि) ने बताया कि उनकी पल्टन दो नागा रेजिमेंट को टाइगर हिल की बाई पहाड़ी पॉइंट 4875 पर कब्जा करने का आदेश मिला था। इसी बीच पाकिस्तान की जबरदस्त बमबारी में भारत के आठ जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। इनमें नायक मोहन सिंह भी थे। इस अवसर पर मेजर केएस महर (सेनि), कैप्टन नारायण दत्त पांडेय, कैप्टन राजेंद्र सिंह, सूबेदार मेजर डीएस कन्...