लखीमपुरखीरी, जुलाई 27 -- कस्बा में टीपीआरएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि वन क्षेत्र अधिकारी निर्भय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य ज्योति श्रीवास्तव ने किया। विद्यालय में कारगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में परेड को सलामी दी गई है। मुख्य अतिथि के सम्मान में आराध्य, अक्षत ,मिहीर, श्वेता, और आरिका ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यालय द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण अभियान के तहत पौध रोपे गए हैं। आयोजन में छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य और संस्कृतिक दी गई। वरिष्ठ छात्रा सना खान ने विजय दिवस पर अपने भाषण में श्रद्धा सम्मान और देशभक्ति का खाका खींचकर लोगों को झकझोर दिया है। प्रबंधक आनंद गुप्ता ने सभी ...