उत्तरकाशी, जुलाई 21 -- आगामी 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस को शौर्य दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु जिला मुख्यालय स्थित शहीद पार्क ज्ञानसू में मुख्य समारोह आयोजित होगा। पूर्वाह्न 10 बजे करगिल शहीद दिनेश कुमाईं के चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धासुमन अर्पित किए जाएंगे। साथ ही गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद करगिल युद्ध के जांबाज योद्धाओं के शौर्य और अद्धितीय बलिदान को याद किया जाएगा। इस मौके पर करगिल शहीद दिनेश चन्द्र कुमांई की धर्मपत्नी को सम्मानित किया जाएगा। कारगिल विजय दिवस के आयोजन को लेकर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उक्त निर्णय लिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...