प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर नगरपालिका परिषद के कार्यालय में आयोजित समारोह में जिले के पूर्व सैनिकों का पालिकाध्यक्ष और उनके प्रतिनिधि की ओर से सम्मान किया गया। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि देश के सैनिकों का सम्मान कर मैं खुद को गौरवान्वित कर रही हूं। नगर पालिका सभागार में शुक्रवार अपराह्न करीब तीन बजे कार्यक्रम की शुरुआत पालिकाध्यक्ष प्रेमलता सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने पूर्व सैनिकों को योगदान को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमा पर जवानों के डटे होने का असर है कि हम सुरक्षित हैं। मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि विशाल विक्रम सिंह कहा कि देश की आज़ादी और अखंडता को कायम रखने में पूर्व सैनिकों का योगदान अमूल्य है। कार्यक्रम के अंत में बारी-बारी से पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ...