आगरा, जून 14 -- हिंदुस्तान कॉलेज में शनिवार को कर्नल गौरव डिमरी (सेवानिवृत्त) का कारगिल युद्ध से नेतृत्व की सीख विषय पर विशेष व्याख्यान हुआ। शारदा ग्रुप के कार्यकारी उपाध्यक्ष प्रो. वीके शर्मा, निदेशक डॉ. आरएस पवित्र और डॉ. नवीन गुप्ता ने कर्नल का स्वागत किया। कर्नल डिमरी ने बताया कि युद्ध केवल चार शीर्ष जनरलों द्वारा योजनाबद्ध था। सेना ने साहस दिखाते हुए टाइगर हिल, तोलोलिंग और बत्रा टॉप को पुन: प्राप्त किया। संचालन पूजा सिंह ने किया। समापन पर सवाल-जवाब का दौर हुआ। आयोजन में डॉ. अगम प्रसाद की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...