कोटद्वार, जुलाई 27 -- गौरव सैनिक पैराशूट रेजिमेंट स्पेशल फोर्स संगठन की कोटद्वार इकाई की रविवार को पदमपुर सुखरो में आयोजित बैठक में कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही कारगिल युद्ध की यादें ताजा की गई। बैठक में कारगिल युद्ध लड़ चुके गौरव सैनिक बलवान सिंह रावत ने कहा कि कारगिल युद्ध विषम परिस्थिति में लड़ा गया युद्ध था। भारतीय सेना के अनुशासन, धैर्य, उच्चतम स्तर की सिखलाई और साहस से युद्ध जीता गया था। बताया कि 1999 में, ऑपरेशन विजय के तहत, जम्मू और कश्मीर के कारगिल जिले में पैराशूट रेजिमेंट की दस बटालियनों में से सात को तैनात किया गया था। 6 पैरा और 7 पैरा ने 1 पैरा के साथ मिलकर मुश्कोह घाटी में घुसपैठ को नाकाम किया, जबकि 5 पैरा बटालिक सेक्टर में सक्रिय रूप से शामिल थी, जहाँ इसने अदम्य साहस और दृढ़ता का परिचय दिया और दुश्मनों...