जहानाबाद, जुलाई 26 -- अरवल, निज संवाददाता। कारगिल दिवस के अवसर पर जिले के पूर्व सैनिक के द्वारा खानगाह रोड स्थित सैनिक कैंटीन परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक के द्वारा कारगिल में शहीद सभी जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया। साथ ही उनके बलिदान को सभी लोग अपने जीवन में याद रखेंगे एवं हमेशा देश की रक्षा के लिए संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के लिए बिहार जन सेवा फाउंडेशन कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के वक्ताओं ने कहा कि सैनिक देश की सुरक्षा में अपनी जान गंवा देता है ऐसे सैनिकों को हमेशा नमन करते रहे। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मिशन क्रांति बिहार जोड़ो अभियान ऑपरेशन चलाया जा रहा है। विकसित बिहार के लिए जन समुदाय को जागरूकता करना और जगह-जगह सम्मेलन कर पूर्व...